100 मटकों की प्याऊ बुझाएगी मुसाफिरों व भक्तों की प्यास

Posted by

श्री राजराजेश्वरी मां अन्नपूर्णा मंदिर उज्जैन रोड पर प्याऊ का शुभारंभ

देवास। श्री राजराजेश्वरी जल संस्थान पंच अग्नि अखाड़ा के ब्रह्मऋषि सुदामानंदजी ब्रह्मचारी लाल बाबा महाराज की प्रेरणा से वर्ष 2006 में 10 मटकों से जल सेवा प्रारंभ की गई थी, जो अब 100 मटकों का विशाल जल मंदिर बनकर तैयार हो गया है। अब प्याऊ में मुसाफिरों एवं भक्तों की प्यास बुझाने के लिए 100 मटके रखे गए हैं।

प्रतिवर्ष रामनवमी पर नए मटके, वस्त्र, लोटे, झंडा, बैनर आदि भक्तों के सहयोग से व संस्थान के सौजन्य से वर्षभर जल सेवा की जाती है। ब्रह्मऋषि कृष्णानंदजी महाराज ब्रह्मचारी की प्रेरणा से माताजी के भक्तों की प्यास बुझाई जा रही है।

इस अवसर पर समाजसेवी ठाकुर मोहनसिंह चंदाना, सीताराम पटेल, सरपंच हुकुम सिंह, राजेश जाट, अंबाराम प्रजापत, ईश्वर महाराज, जयशंकर राठौर, कैलाश शर्मा, संजय जवारिया, श्रीकांत शर्मा, सूरज महाराज, जगदीश भगतजी अचलूखेड़ी, जगदीश हटेसिंह, सुरेश सेठ, रतनलाल, चैनसिंह पवार, ब्रह्मचारी सुबोधानंद महाराज शाजापुर, सुरेंद्र शर्मा उज्जैन, जनक मांडे, मिलन उपाध्याय, विकास गोलू गुरु, लक्ष्य कुंभोर, बाबू आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *