विदिशा। वाहनों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान तथा वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाए जाने हेतु जारी पालन में कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य के मार्गदर्शन में जिला परिवहन अधिकारी गिरजेश वर्मा ने बासौदा एवं कुरवाई में वाहनों की जांच पड़ताल करने की कार्रवाई की है।
जिला परिवहन अधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान 40 वाहन नियम विरुद्ध चलते पाए जाने के कारण उनके विरुद्ध चलानी कार्रवाई कर उनमें से 27 वाहनों से शमन शुल्क 65 हजार 750 रुपए वसूल किया गया है तथा शेष अन्य 13 वाहन प्रकरण निराकरण की प्रत्याशा में जब्त कर पुलिस थाना बासौदा एवं कुरवाई में सुरक्षार्थ रखे गए हैं।
इस कार्रवाई के दौरान विशेष रूप से भारवाही वाहनों में सवारी ढोने, वाहनों में वैध प्रपत्र ना होने तथा वाहन में अनुग्येय सीमा के बाहर माल भरे होने के संबंध में साथ ही वाहनों में नियमानुसार नंबर प्लेट लगी ना होने, अवैध रूप से हूटर लगे होने पर कार्रवाई की गई।
इस दौरान लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट, राजस्व अधिकारियों के लिए आवश्यक बुलेरो, स्कार्पिओ आदि छोटे वाहनों को अधिग्रहित किए जाने हेतु 45 वाहनों को कलेक्टर द्वारा जारी अधिग्रहण आदेश तामिल कराए गए हैं।
Leave a Reply