महावीर जयंती के उपलक्ष्य में निकली वाहन रैली

Posted by

– सभापति ने धर्म ध्वजा दिखाकर किया शुभारंभ

देवास। जियो और जीने दो का संदेश देने वाले जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी ने दुनिया को अहिंसा, सत्य, अपरिग्रह, अचौर्य (अस्तेय) और ब्रह्मचर्य के बारे में बताया है। जिसे जैन धर्म के पंचशील सिद्धांत के तौर पर जाना जाता है।

भगवान महावीर के जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य में महावीर जयंती उत्सव समिति के तत्वाधान में श्री चंदाप्रभु स्वामी मणिभद्रवीर नवयुवक द्वारा वाहन रैली का आयोजन किया गया। वाहन रैली का शुभारंभ नगर निगम सभापति रवि जैन ने धर्म ध्वजा दिखाकर किया। इसके पूर्व आयोजन में शामिल सभी जैन मंदिरों के पदाधिकारियों व सभापति का माला एवं दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया।

mahavir jayanti 2024

वाहन रैली सयाजी द्वार से प्रारंभ हुई, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए श्री चंदाप्रभु मंदिर एमजी रोड, श्री आदेश्वर मंदिर बड़ा बाजार, शंखेश्वर मंदिर नयापुरा, श्री पाश्र्वनाथ दिगंबर मंदिर कवि कालिदास मार्ग, मुनिसुव्रत स्वामी मंदिर सिविल लाइन होते सुतार बाखल स्थित श्री चंदा प्रभु स्वामी मणिभद्र वीर जैन मंदिर पर संपन्न हुई।

dewas news

वाहन रैली का अनेक स्थानों पर स्वागत किया गया। वाहन रैली में बड़ी संख्या में महिला, पुरुष, बालक व बालिकाएं हाथों में धर्म ध्वजा लेकर दोपहिया व चार पहिया वाहन के साथ शामिल हुए। वाहन रैली में जैन समाज के संदेश देने वाली एवं मतदान के लिए जागरूकता देने वाली झांकियां शामिल हुईं। वाहन रैली के समापन पर समाज के सभी वरिष्ठों ने भगवान महावीर के जन्मोत्सव को धूमधाम के साथ मनाने की अपील की। सभी से रविवार को निकलने वाले जुलूस में शामिल होने का आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *