एक-दूसरे पर विश्वास व सच्चाई धर्म का पालन करने का संदेश देती है यह पुस्तक
इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. रेणु जैन ने शनिवार को डॉ. दिनेश उदयभान की पुस्तक बियोंड इमेजिनेशन का होल्कर महाविद्यालय में विमोचन किया।
अध्यक्षता कालेज प्राचार्य डॉ. सुरेश सिलावट ने की। जीवन में परिश्रम का महत्व, एक-दूसरे पर विश्वास करने और सच्चाई धर्म का पालन करने के संदेश से लिखी पुस्तक का विमोचन करते हुए डॉ. जैन और डॉ. सिलावट ने लेखक डॉ .दिनेश उदयभान को बधाई दी। अतिथियों ने विमोचन अवसर पर मंच से कहा, कि पुस्तक समाज विशेषकर युवाओं के लिए उपयोगी साबित होगी। पुस्तक का प्रकाशन कोलकाता के एक्ससेलर ग्लोबल प्रेस द्वारा किया गया है।
लेखक डॉ. तिवारी ने बताया, कि 477 पेज की इस पुस्तक को लिखने की प्रेरणा भयंकर आपदाकाल कोविड के समय मिली थी, तब आम जनमानस में मानसिक तनाव बढ़ा था और विश्वास का संकट भी देखा गया था।
Leave a Reply