देवास। पिछले दो-तीन दिनों से शहर के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। दिनभर उमस के बाद शाम को बारिश हो रही है।
शुक्रवार को भी दिन में तेज गर्मी व उमस महसूस हुई और शाम होते-होते काले बादल छा गए। शाम करीब 5.45 बजे बूंदाबूंदा के साथ आंधी चली। कुछ ही देर में बूंदाबांदी ने तेज बारिश कर रूप ले लिया। इस बीच बोर के आकार के आेले भी गिरे। इस दौरान तेज हवा के साथ बिजली भी कड़कती रही।
बारिश व हवा के चलते शहर के कुछ स्थानों पर बिजली की लुकाछिपी का क्रम भी जारी रहा। तेज बारिश होने से एबी रोड पर नाले का पानी ओवर फ्लो होकर रोड पर बहता रहा। इससे आनेजाने वालों को परेशानी हुई। बारिश का यह क्रम समाचार लिखे जाने तक जारी रहा। बारिश होने से उमस व गर्मी से लोगों को राहत महसूस हुई। वातावरण में हल्की ठंडक घुल गई।
Leave a Reply