उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा शालिग्राम तोमर छात्रावास की फीस में वृद्धि के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता राज मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि शालिग्राम तोमर छात्रावास की फीस में वृद्धि को लेकर चार दिन पहले विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया गया था और चेतावनी दी गई थी कि फीस वृद्धि पर रोक नहीं लगाई गई तो कार्यकर्ता फिर से आंदोलन करेंगे। इसी क्रम में आज फिर विक्रम विश्वविद्यालय के कैंपस में बड़ी संख्या में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए और फीस घटाने की मांग की। कुलपति डॉ.अखिलेश पांडे ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी मांग पूरी की जाएगी।
छात्रावास किराए में हुई वृद्धि को लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विक्रम यूनिवर्सिटी का किया घेराव
Posted by
–
Leave a Reply