एक महीने तक खेल के माध्यम से देंगे
नैतिक व शारीरिक शिक्षा
शिप्रा। आज विद्यालय में स्टॉफ व बच्चों की उपस्थिति में समर कैंप का शुभारंभ ईश प्रार्थना और योग के साथ किया गया।
विद्यालय प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी ने बताया, कि कैंप एक माह तक सतत चलेगा। इस कैंप के माध्यम से बच्चों को नैतिक शिक्षा, शारीरिक शिक्षा खेलों के माध्यम से प्रदाय की जाएगी।
साथ ही शासकीय विद्यालय में प्रवेश हेतु भी प्रेरित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अर्जुनसिंह मालवीय प्राचार्य पटाड़िया नजदीक उपस्थित रहे।
स्टॉफ में केसी सोनी, साबिर शेख, रेणुका राठौर, नीलिमा शाह, उपासना तिवारी, केडी बैरागी, दीपक परिहार, मिताली परिहार, उमा दुबे, जीतेंद्र मालवीय, राजेश यादव, सनी यादव, सुलोचना पाठक, जसवंत रावत, योगेश्वरी निंबोरिया, पुष्पलता मालवीय, रिजवान उपस्थित थे।
संचालन केके शर्मा ने किया। योग गतिविधि बीएल पटेल ने पूर्ण कराई।
खेल युवा कल्याण विभाग व ग्रामीण युवा केंद्र खेल प्रभारी क्षिप्रा राजेश बराना ने खेल गतिविधि कराकर बच्चों को खेल का महत्व बताया।
Leave a Reply