मंदसौर। नियंत्रक नापतौल विभाग मप्र भोपाल एवं कलेक्टर दिलीपकुमार यादव के निर्देशानुसार नापतौल विभाग ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 53,28,490 रुपए राजस्व प्राप्त किया।
नापतौल निरीक्षक भारत भूषण ने बताया, कि नापतौल उपकरणों के सत्यापन/ पुनः सत्यापन एवं मुद्रांकन से कुल राजस्व 34,44,290 प्राप्त किया गया। दुकानों/संस्थानों की जांच करने पर नापतौल उपकरण और पैकेज वस्तुओं में अनियमितता पाए जाने पर 193 अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। इसमें जुर्माना/अर्थदंड के रूप में 18,84,200 रुपए प्राप्त किए गए। इस प्रकार पिछले वित्तीय वर्ष से इस वित्तीय वर्ष में राजस्व 9,88,146 रुपए अधिक प्राप्त किया गया।
Leave a Reply