वर्षों बाद धाराजी में चैत्र अमावस्या पर लगा श्रद्धालुओं का तांता

Posted by

Share

सहज-सरल रूप से पूजा-अर्चना कर स्नान, ध्यान किया

पीपरी (चंद्रप्रकाश जैन)। वर्षों बाद नर्मदा तट धाराजी पर चैत्र अमावस्या पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। यहां श्रद्धालु चौदस से ही आने लगे थे। यह क्रम सोमवार अमावस्या संध्या तक चलता रहा।

जिले सहित प्रदेशभर से छोटे-बड़े निजी वाहनों से श्रद्धालु आए। मैया नर्मदा का 19 वर्ष बाद सहज-सरल रूप से पूजा-अर्चना कर स्नान ध्यान किया। धाराजी पर बने दोनों घाटों सहित कुछ दूरी पर चट्टानों पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की।

पीपरी के समीप ग्राम बोरपड़ाव में बेरिकेडस पर मेला व्यवस्था हेतु छोटे-बड़े वाहनों से ग्राम पंचायत नरसिंहपुरा (धाराजी) द्वारा शुल्क लिया गया। घाट पर व्यापारियों द्वारा लगाई गई दुकानों से ग्राम पंचायत नरसिंहपुरा धाराजी द्वारा बिजली, पानी की व्यवस्था कर सामान्य शुल्क लिया गया।

पीपरी-धाराजी मार्ग वर्षों पूर्व बना था, जो जीर्ण-शीर्ण हालत में है। सिंगल रोड़ होने से रविवार दोपहर में कुछ समय के लिए रास्ते में जाम की स्थिति बनी। थाना प्रभारी बीडी बीरा तथा जनपद पंचायत बागली के कर्मचारियों सहित घाट नीचे की 45 पंचायतों के सचिव तथा सहायक सचिवों ने व्यवस्था बनाई।

Dharaji

वर्तमान में पीपरी से धाराजी तक के 12 किमी तक बने सीसी रोड़ के दोनों ओर साइड भर्ती के अभाव में जानलेवा गड्डे हो चुके हैं। इसके चलते आमने-सामने वाहन आने पर क्रासिंग नहीं ले पाते हैं। इससे परेशानी आ रही है।

वर्तमान में ग्राम पंचायत नरसिंहपुरा (धाराजी) सरपंच फुंदाबाई समेश कन्नोजे द्वारा मेले के चलते वैकल्पिक व्यवस्था बतौर मुरम-मट्टी डलवाई गई है, जिससे वाहन चालकों को काफी राहत मिली है।

घाट पर सुरक्षा की दृष्टि से काटाफोड़, हाटपीपल्या, बागली उदयनगर सहित पुलिस लाइन देवास एसएफ का बल, अजाक देवास का बल पूरे समय तैनात रहा मेला प्रभारी एचएन बाथम एडिशनल एसपी देवास एवं एसडीओपी बागली सृष्टि भार्गव सतत मानिटरिंग करते रहे। थाना प्रभारी श्री बीरा बल के साथ घाट पर रविवार सुबह से निगरानी बनाए रखे। तहसीलदार गौरव निरंकारी राजस्व अमले के साथ मौजूद थे।

Dharaji ghat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *