देवास। चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से प्रारंभ हो रही है। नवरात्रि में माता टेकरी पर दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ने मां तुलाज भवानी, मां चामुंडा माता परिसर एवं सीढ़ी व रपट मार्ग के साथ संपूर्ण टेकरी क्षेत्र में प्रतिदिन दोनों समय सफाई के निर्देश निगम स्वास्थ्य अधिकारी को दिए।
आयुक्त श्री कसेरा ने बताया, कि श्रद्धालुओं के लिए टेकरी परिसर में पीने के पानी की व्यवस्था हेतु जगह-जगह प्याऊ लगाई गई है, जिसमें पीने के शुद्ध पानी की पर्याप्त व्यवस्था रहे। इसके निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। टेकरी पर आने वाले प्रमुख मार्गों, चौराहों एवं मुख्य बस स्टैंड पर भी पीने के पानी की व्यवस्था हेतु प्याऊ लगाए जाने के निर्देश निगम सहायक यंत्री दिलीप मालवीया को दिए गए। उल्लेखनीय है, कि नवरात्रि के पावन पर्व पर दर्शनार्थियों को पीने का पानी निरंतर मिलता रहे, इस हेतु राउंड द क्लाक निगम कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रतिदिन दोनों समय की व्यवस्था की मानिटरिंग भी संबंधित अधिकारी करेंगे।
Leave a Reply