– कहा, लंबे समय से यहां की महिमा सज्जनसिंह वर्मा से सुनता आया था, आज दर्शन का मिला सौभाग्य
देवास (नन्नू पटेल)। सोनकच्छ के समीप प्रसिद्ध शनि मंदिर लकुमड़ी में पूर्व मुख्यमंंत्री दिग्विजयसिंह पत्नी अमृतासिंह के साथ दर्शन व पूजन के लिए पहुंचे।
उन्होंने न्याय के देवता शनिदेव की पूजा-अर्चना की। आरती के पश्चात भगवान शनिदेव से प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। वही सुंदरकांड में पंहुचकर भगवान हनुमानजी एवं रामायणजी का पूजन किया।
शनिधाम समिति अध्यक्ष नाथूसिंह सोनगरा ने सिंह का साफा बांधकर स्वागत किया। चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया, कि लंबे समय से यहां की महिमा सज्जनसिंह वर्मा से सुनता आया था। आज भगवान की कृपा से उनके दर्शन का सौभाग्य मिला है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, देवास-शाजापुर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र मालवीय, राजवीरसिंह बघेल, रामवीरसिंह सिकरवार, मनोज राजानी, ब्लाक अध्यक्ष जितेंद्र राणा, ब्लाक कांग्रेस चौबाराधीरा अध्यक्ष गोपालकृष्ण व्यास, जनपद पंचायत अध्यक्ष पोपसिंह जिरवाय, विक्रमसिंह बामनिया, जिला कांग्रेस ग्रामीण प्रवक्ता लाला गुर्जर, हरिसिंह गुर्जर, चरणसिंह गुर्जर उपस्थित थे।
यहां से दांगी मुण्डला में हनुमानजी का आशीर्वाद प्राप्त किया। भीलखेडी में भगवान देवनारायणजी का आशीर्वाद प्राप्त किया। सज्जनसिंह वर्मा ने कहा, कि प्रभु मुझे कुछ नहीं चाहिए, बस मेरे क्षेत्र एवं प्रदेश के सभी लोगों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें।
बालोन, भूतेश्वर में यशवंतसिंह दांगी, हुकमसिंह गुर्जर, सरपंच दिलीपसिंह चांदना, पूर्व सरपंच करणसिंह गुर्जर, राजा पटेल, राहुल, आयुष पटेल, विक्रमसिंह बामनिया, ब्लाक कांग्रेस चौबारा प्रवक्ता बालकृष्ण बडेरा (मुन्ना जैन), सरपंच रमेशचंद्र मालवीय आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply