देवास। शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी में सावन के प्रथम सोमवार से बच्चों के लिए झूला शुरू किया गया। स्कूल के बच्चों ने झूला झुलकर खूब मनोरंजन किया। उत्साहित बच्चों ने इसके लिए टीचर्स से थैंक्यू भी कहा।
समारोह के मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुधीर पंडित, रोटरेक्ट क्लब अध्यक्ष रुचिता राणा, सचिव सूरज पहाड़िया, रामेश्वर माली एवं जितेंद्र पटेल उपस्थित थे। प्रधानाध्यापक महेश सोनी ने बताया कि प्रतिवर्ष बच्चों के लिए श्रावण माह में झूले की शुरुआत की जाती है एवं बच्चों को साबूदाने की खिचड़ी का वितरण किया जाता है। श्री पंडित ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चे भारतीय संस्कृति से अवगत होते हैं। उन्होंने रोटरी क्लब की तरफ से विद्यालय में हर संभव सुविधा देने की घोषणा की। अर्चना वर्मा ने विद्यालय में संचालित अबेकस क्लास एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी के साथ बताया कि आगामी माह में जनसहयोग से कम्प्यूटर लैब बनाई जा रही है। सभी बच्चों को रोटरी क्लब ने टॉफी एवं साबूदाना खिचड़ी का वितरण किया। संचालन नाजमा खान ने किया। आभार सूर्यबाला बघेल ने माना।
Leave a Reply