– ग्रीष्म ऋतु व त्याेहारों के मद्देनजर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की कार्रवाई जारी
देवास। जिले में ग्रीष्म ऋतु एवं त्योहारों को देखते हुए खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा खाद्य पदार्थों के नमूने लेने की कार्रवाई की जा रही है।
जांच दल द्वारा डी मार्ट- एवेन्यु सुपरमार्ट लिमिटेड देवास का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों एवं पेय पदार्थों के उपयोगिता दिनांक की जांच की गई। गुड डे केशु बिस्कुट, फेमेली पैक, रेनेसा चिली पापड़, आबाद घी के नमूने जांच के लिए और राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजे गए।
जांच दल द्वारा परख एग्रो मून्युफेकरिंग यूनिट रसलपुर देवास का निरीक्षण कर रॉ मटेरियल का निरीक्षण किया गया। तैयार एवं पैकिंग किए गए उत्पाद सम्राट गेहूं का आटा (पैक), सम्राट सूजी (पैक), सम्राट मैदा (पैक) एवं मुद्रा रवा के नमूने लेकर सभी नमूने जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजे गए।
आगामी त्योहार एवं ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए जिले में खाद्य पदार्थ एवं पेय पदार्थों के नमूना लेने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
Leave a Reply