- जिला अध्यक्ष एवं विधायक ने अंगवस्त्र पहनाकर किया पार्टी में स्वागत
देवास। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के सैकड़ों लोग पार्टी में शामिल हुए। जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, देवास विधायक गायत्री राजे पवार, हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी एवं न्यू ज्वॉइनिंग टोली के जिला संयोजक पूर्व पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष रायसिंह सेंधव के समक्ष जिला कार्यालय में शनिवार को सैकड़ों कांग्रेस तथा अन्य पार्टियों से जुड़े नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर सुरेश चौधरी गुर्जर प्रदेश महासचिव गुर्जर विकास संगठन एवं पूर्व अध्यक्ष देवास जिला अभिभाषक संघ एवं विशेष लोक अभियोजक एससीएसटी एक्ट के अंतर्गत, राधेश्याम वर्मा एवं देवनारायण कनासिया जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ देवास, ओमप्रकाश श्रीवास्तव पूर्व उपाध्यक्ष इंटक, जगदीश जलोदिया सेवानिवृत्ति सहकारी निरीक्षक एवं प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय धोबी महासंघ मध्य प्रदेश सहित देवास विधानसभा में 60, सोनकच्छ विधानसभा में 117, हाटपीपल्या विधानसभा में 93, बागली विधानसभा में 128, खातेगांव विधानसभा में 114 लोगों इस तरह देवास जिले में कुल 600 से अधिक जनप्रतिनिधियों ने भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा जिला अध्यक्ष एवं विधायकों ने अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया।
समाज सेवा में हमारी भूमिका महत्पूर्ण: खंडेलवाल
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का परिवार निरंतर बढ़ रहा है। आपका परिवार में स्वागत है। पार्टी की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर आप सभी पार्टी में शामिल हुए हैं। हम सब मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपने-अपने क्षेत्रों में काम करेंगे। भाजपा सबके मान-सम्मान और स्वाभिमान का पूरा सम्मान करती है। श्री खंडेलवाल ने कहा कि समाज की सेवा में हमारी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। आपके क्षेत्र के विकास के लिए जो भी सुझाव देंगे, वह किए जायेंगे।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा के प्रति विश्वास बढ़ रहा है: पवार
देवास विधायक गायत्री राजे पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के प्रति हर व्यक्ति का विश्वास बढ़ा है। विभिन्न समाज के गणमान्यजन बड़ी संख्या में पार्टी से जुड़ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य की सरकार सबके हित में काम कर रही है। वहीं हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कार्य करने के लिए आप सभी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। श्री चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक परिवार है। आप सभी इस परिवार के अभिन्न सदस्य बनकर हम सभी के साथ काम करेंगे।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष लीला भैरूलाल अटारिया, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, शरद पाचुनकर, जिला महामंत्री मनीष सोलंकी, पंकज वर्मा, रवि जैन, संजय दायमा, मनोहर जाधव, जुगनू गोस्वामी, भारत सिंह पटलावदा, अजय तोमर, प्रतीक सोलंकी, आलोक साहू, तनय चौधरी, राहुल गोस्वामी, नयन कानूनगो, विजय सिंह उपस्थित रहे। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र चौधरी एवं सह मीडिया प्रभारी कमल अहिरवार ने दी।
Leave a Reply