देवास। लोकसभा निर्वाचन–2024 के दृष्टिगत न्यूज चैनलों पर निर्वाचन संबंधी समाचारों, आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन से संबंधित समाचारों व पेड न्यूज पर सघन निगरानी के लिए एमसीएमसी कमेटी का गठन किया गया है।
आदर्श आचरण संहिता लागू होते ही एमसीएमसी कमेटी ने कार्य शुरू कर दिया है। चामुण्डा कॉम्पलेक्स में तीसरी मंजिल पर एमसीएमसी कक्ष बनाया गया है। एमसीएमसी कक्ष में टेलीविजन लगाए गए हैं, जिनके माध्यम से न्यूज चैनलों को 24X7 घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है। न्यूज चैनलों के मॉनिटरिंग के लिए तीन शिफ्टों में अधिकारी/कर्मचारी लगाए गए हैं, जिनके द्वारा न्यूज चैनलों/ समाचार पत्र में निर्वाचन संबंधी समाचारों, आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन से संबंधित समाचारों व पेड न्यूज की सघन मानीटरिंग की जा रही है। समाचार-पत्रों की निर्वाचन संबंधी कतरनों का संकलन भी किया जा रहा है।
Leave a Reply