चेन लूटने वाले शातिर आरोपी को किया  गिरफ्तार

Posted by

Share

देवास कोतवाली पुलिस को मिली सफलता

– आरोपी के पास से 1 सोने की चेन, बाइक सहित करीब 2 लाख रुपए का माल जब्त

देवास। 17 मार्च को मोतीबंगला देवास की रहने वाली रिटायर्ड स्कूल टीचर उमा भारती पिता रामचन्द्र भारती ने कोतवाली थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कर बताया था, कि दोपहर करीब 2 बजे वह अपने घर के सामने ठेले पर से सब्जी खरीद रही थी।

उस समय बिना नंबर की एक काले रंग की मोटर साईकिल पर सवार मुंह पर केसरिया रंग के गमछे पहने एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा गले में पहनी हुई सोने की चेन को झपटा मारकर भाग गया। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जयवीरसिंह भदौरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई।

थाना प्रभारी कोतवाली दीपकसिंह यादव एवं थाना कोतवाली टीम द्वारा शहर देवास से बाहर जाने वाले रास्ते एवं टोल के सीसीटीव्ही फुटेज चैक किए गए, जिसमें इन्दौर-भोपाल के हाइवे पर फरियादिया द्वारा बताए हुलिया का व्यक्ति मय पल्सर मोटरसाईकिल के दिखा।

करीब 750 सीसीटीव्ही फुटेज को चैक करने के बाद शातिर चैन स्नेचर फिरोज उर्फ लोटीया पिता शफीक खान उम्र 42 साल निवासी मकान सलीम चौक काजी केम्प भोपाल के रूप में पहचान हुई।

आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से घटना में प्रयुक्त पल्सर मो.सा, एक किपेड मोबाईल व 01 सोने की चेन जब्त की गई, जिसकी कुल कीमत करीब 2 लाख रुपए है।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 20 मार्च को जिला सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र से एक महिला के गले से सोने की चेन एवं दिनांक 22 मार्च को जिला विदिशा के गंजबासौदा थाना क्षेत्र से एक महिला के गले से सोने की चेन को लूट करना स्वीकार किया।

उक्त आरोपी का आपराधिक रिकार्ड देखते आरोपी के विरूद्व मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरो के थानो तथा उत्तरप्रदेश के झांसी शहर सहित करीब 31 आपराधिक प्रकरण लूट व अन्य गंभीर धाराओ के दर्ज है।

सराहनीय कार्य – उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी थाना कोतवाली श्री यादव, उनि सचिन सोनगरा, प्र.आर मनोज पटेल, प्र.आर रवि गरोडा, प्र.आर सुनील देथलिया, प्र.आर हेमंत डाबी, प्र. आर जितेन्द्र पटेल, आरक्षक नवीन देथलिया, मनीष देथलिया का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *