पीपरी (चंद्रप्रकाश जैन)। सनातन विचार मंच देवास की वार्षिक साधारण सभा की बैठक देवास में बालगढ रोड़ स्थित ज्ञानपीठ में हुई।इसमें सनातन विचार मंच के आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। साथ ही नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया।
सनातन विचार मंच संस्था के संस्थापक रवींद्र भारद्वाज की उपस्थिति में सर्वसम्मति से चुनाव की घोषणा चुनाव अधिकारी योगाचार्य बीके तिवारी ने की। इसमें अध्यक्ष महेंद्रकुमार नागर, उपाध्यक्ष नवीन नाहर, सचिव जितेंद्र वर्मा, सह सचिव डॉ. योगेश वालिम्बे, कोषाध्यक्ष अलकेश दवन्डे, संचालक दीपक जोशी, कमल बरडिया, गोर्वधनसिंह चंदेल, प्रेमनाथ तिवारी, डॉ. केके धूत को नई कार्यकारिणी में लिया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए दीपक जोशी ने बताया, कि हम सभी के द्वारा सनातन विचार मंच नर्मदा मंदिर पीपरी में नर्मदा पुराण का आयोजन करना चाहिए। साथ ही संस्था के सदस्यों को प्रतिमाह स्थानीय ग्रामीणों के बीच बैठकर आपसी तालमेल बढ़ाना चाहिए। पीपरी स्थित जीवन विकास केंद्र परिसर नर्मदा मंदिर में चल रहे अन्नक्षेत्र में भोजन बनाने की व्यवस्था हेतु स्थानीय महिलाओं की एक समिति का गठन किया गया। इसमें प्रमुख रूप से कमलाबाई दांगी, मीराबाई अग्रवाल, प्रतिभा जैन, राजूबाई विश्वकर्मा, सावित्रीबाई सेंधव को शामिल किया गया। उक्त जानकारी स्थानीय समिति के सुरेंद्रकुमार मिश्रा व सतीशकुमार अग्रवाल ने दी।
Leave a Reply