बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। शुक्रवार शाम 4 से अचानक मौसम परिवर्तित हुआ और तेज हवा-आंधी चली। कुछ स्थानों पर पानी की बौछारें भी गिरीं। मौसम के इस परिवर्तन से खेतों में रखा गेहूं का निकला भूसा और कटे हुए चारे को नुकसान हुआ है। आंधी के चलते खेतों पर रखा भूसा आसमान में उड़ता दिखाई दिया।
बेहरी के किसान रामप्रसाद दांगी, सुरेश पटेल, हरीश उपाध्याय ने बताया, कि कुछ दिन पूर्व ही किसानों ने गेहूं फसल निकाली है। ऐसे में पहले गेहूं संभाले, लेकिन भूसा अभी खेतों में ही रखा है। यकायक मौसम परिवर्तित होने से भूसा हवा में उड़ गया। यदि कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहता है तो गोवंश को खाने के लिए रखा गया चारा और भूसा प्रभावित होगा। हालांकि किसान गेहूं फसल संभालने के साथ-साथ भूसे को भी संभालने लग गए हैं। यह आंधी और बौछार कुछ देर रही। क्षेत्र में किसानों ने मूंग फसल खेतों में लगाई है, उसे जरूर लाभ होगा। बेहरी, रामपुरा, चैनपुरा, लखवाड़ा, आरिया, सेवनिया आदि क्षेत्रों में पानी की बौछार और आंधी चलने के समाचार प्राप्त हुए हैं। दो-तीन दिन ऐसे हा मौसम रहने की संभावना बताई जा रही है।
Leave a Reply