– कई जिलों के श्रद्धालु होंगे शामिल
बागली (हीरालाल गोस्वामी)। च्वयन ऋषि की तपोस्थली चंद्रकेश्वर शिवधाम से पांच दिवसीय पंचक्रोशी त्रा अपने सफलतापूर्वक 9वें वर्ष में 3 अप्रैल बुधवार से प्रारंभ होगी। यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। समापन 8 अप्रैल सोमवार को होगा।
पांच दिवसीय यात्रा का प्रथम पड़ाव बिजेश्वरधाम बिजवाड़, दूसरा पड़ाओ कांटाफोड़ हनुमान मंदिर, तीसरा पड़ाव जटाशंकर तीर्थ बागली, चौथा पड़ाव कर्णेश्वर महादेव करनावद, पांचवां पड़ाव चंद्रकेश्वर में होगा। 8 अप्रैल को पूजा-अर्चना के पश्चात समापन होगा।
संस्थापक विजयसिंह गरखेड़ी और संयोजक सुमेरसिंह सेंधव अगुरली ने यात्रा का उद्देश्य बताते हुए कहा, कि राष्ट्र में शांति, धर्म रक्षा, पर्यावरण रक्षा, नारी शक्ति का सम्मान, धर्मांतरण को रोकना, गोमाता की रक्षा करना, नशा मुक्ति, चंद्रकेश्वर को पर्यटन स्थल घोषित करना है। इस यात्रा में आगुरली क्षेत्र के संपूर्ण गांव और सोनकच्छ, आष्टा, सीहोर जिले से भी भक्त शामिल होंगे।
यह जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता हाटपीपल्या मार्केटिंग के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह गुनेरा ने दी।
Leave a Reply