जाति, धर्म का भेद मिटाने घर-घर पहुंची मातृशक्ति अखंड दीप जन्म शताब्दी यात्राएं

Posted by

Share

देवास। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में पूरे मध्यप्रदेश की माटी में मातृशक्ति अखंड दीप जन्म शताब्दी यात्राओं से जन सुधार एवं श्रद्धा संवर्धन आंदोलन बड़े उत्साह और उमंग से चलाये जा रहे हैं। इसी क्रम में देवास शाखा द्वारा भी देवास तहसील की ग्राम पंचायतों में ढोल एवं मंजिरों के साथ मातृशक्ति अखंड दीप जन्म शताब्दी यात्राएं निकाली जा रही हैं।

गायत्री शक्तिपीठ के मीडिया प्रभारी विक्रमसिंह चौधरी ने बताया, कि गायत्री शक्तिपीठ की टीम निरंतर देवास की ग्राम पंचायतों में जन श्रद्धा संवर्धन एवं व्यक्ति निर्माण पर चर्चा कर रही है। युवा समन्वयक प्रमोद निहाले ने यात्राओं की जानकारी देते हुए बताया, कि सर्वप्रथम ग्राम भ्रमण किया जाता है एवं घर-घर शक्ति कलश व अखंड दीप का स्वागत पूजन-अर्चन कर आरती की जाती है। पश्चात गायत्री परिजनों द्वारा मंदिर के ओटले या पंचायत में बैठकर मातृशक्ति अखंड दीप जन्म शताब्दी यात्राओं पर चर्चा की जाती है।

गायत्री परिवार की रचनात्मक गतिविधियों से सबको परिचित कराकर वहां एक प्रज्ञा मंडल का गठन किया जाता है, जिनसे समय-समय पर गायत्री परिवार की रचनात्मक गतिविधियों की जानकारी ली जाएगी। यात्राओं में आत्म सुधार, व्यक्ति निर्माण, परिवार निर्माण और समाज निर्माण जैसे विषयों पर संबोधन दिया जाता है। कार्यक्रम में दुर्व्यसन छोड़ने वाले लोगों का मंगल तिलक लगाकर एवं पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया जाता है।

गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन रमेशचंद्र मोदी एवं अमरसिंह चौधरी ने यात्राओं में कहा, कि गायत्री परिवार की संस्थापक गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्यजी की धर्मपत्नी माता भगवती देवी शर्मा के जन्मदिवस एवं शान्तिकुंज में स्थापित अखंड दीप के वर्ष 2026 में 100 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं। इसी तारतम्य में अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार द्वारा वर्ष 2026 को जन्म शताब्दी वर्ष घोषित किया है। इस क्रम में मध्यप्रदेश की ग्राम पंचायतों में रथ यात्राओं का क्रम बना है, जिसमें गायत्री परिवार के सह प्रबंध ट्रस्टी कन्हैयालाल मोहरी, रमेश नागर, कांतिलाल पटेल, सालिगराम सकलेचा, कैलाशसिंह ठाकुर, शिवदादा, गोपाल श्रीवास्तव, जगदीश चौहान, सोमेश्वर सोलंकी, बीएल खंडेलवाल सहित अन्य परिजनों का विशेष सहयोग मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *