राऊ विधानसभा क्षेत्र के चोइथराम चौराहा से 56 लाख रुपए की नगदी जब्त

Posted by

Share

इंदौर। जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह के निर्देशन में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। निर्वाचन आयोग के नियम और निर्देशों तथा प्रतिबंधात्मक आदेशों का भी कड़ाई से पालन कराया जा रहा है।

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर हाल ही में विधानसभा क्षेत्र राऊ के चोइथराम चौराहा पर एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए 56 लाख रुपए की नगदी जब्त की गई। यह कार्रवाई विधानसभा राऊ इंदौर क्षेत्र के अंतर्गत एफएसटी प्रभारी ठाकुर सिंह, अनुविभागीय अधिकारी तथा सहायक रिटर्निग अधिकारी विनोद राठौड़, एसीपी आलोक शर्मा, डीसीपी रुबीना मिजवानी एवं थाना प्रभारी सियाराम गुर्जर के संयोजन में हुई।

बताया गया कि वाहन में ड्राइवर मुकेश प्रसाद एवं उनके साथ गाड़ी में सवार एक व्यक्ति रमेशचंद्र से उक्त राशि जब्त की गई। जब्त रुपए का वाहन चालक के पास कोई हिसाब नहीं था और ना ही उनके द्वारा कोई संतोषजनक जबाब दिया गया। जब्त राशि जिला कोषालय में जमा की गई है। जांच इनकम टैक्स विभाग को सौंपी गई है। इनकम टैक्स विभाग द्वारा जांच के लिए संबंधित को नोटिस जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *