अग्निशमन यंत्रों, सुरक्षा उपकरणों एवं सुरक्षा के लिए विभिन्न संस्थानों की जांच

Posted by

Share

– जांच में कमियां पाई जाने पर एक होटल की बुकिंग पर लगाई रोक

इंदौर। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में गठित टीमों द्वारा भवनों और संस्थानों में अग्नि सुरक्षा प्रबंधों की जांच की जा रही है। यह जांच संबंधित क्षेत्र के एसडीएम के मार्गदर्शन में हो रही है। इस तारतम्य में राऊ एसडीएम विनोद राठौड़, तहसीलदार नारायण नांदेड़ा एवं नगर निगम के बिल्डिंग ऑफिसर द्वारा अग्निशमन यंत्रों, सुरक्षा उपकरणों एवं फायर सेफ्टी की विभिन्न संस्थानों में जांच की गई।

कल्याण मॉल रेती मंडी चौराहा इंदौर की जांच की गई। मापदंड अनुसार सभी उपकरण और उनका प्रमाणन पाया गया। इस संबंध में मौके पर जांच कर उपकरण चलवाए गए। सभी उपकरण अद्यतन एवं कार्यरत है।

फायर सुरक्षा के संबंध में होटल सेंसेशन रेती मंडी चौराहा राऊ की जांच की गई। इसमें पाया गया, कि होटल में फायर सुरक्षा उपकरण के तहत मात्र 2 फायर एक्सटिंगसुर थे, वो भी आउटडेटेड होकर कार्य नहीं कर रहे थे। होटल में आग बुझाने के लिए कोई हाईड्रेंट सिस्टम नहीं पाया गया। होटल द्वारा पेंट हाउस भी बिना अनुमति के बना रखा है। होटल द्वारा पूरा MOS कवर कर रखा है, पार्किंग की व्यवस्था भी नहीं है। होटल के पास ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट और CC सर्टिफिकेट नहीं था। फायर NOC नहीं थी। इस कारण होटल में बुकिंग पर रोक लगाई गई। इस होटल में 7 दिन का समय अग्नि सुरक्षा प्रबंध के लिए दिया गया। साथ ही अगले 7 दिवस में अवैध निर्माण हटाने के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *