– देव परिवार बनने का संदेश देती निकल रही मातृशक्ति अखंड दीप यात्राएं
– ग्राम पंचायत अजीतखेड़ी में निकली ढोल, मंजीरे व नारों के साथ यात्रा
देवास। अखिल विश्व गायत्री परिवार गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में अखंड दीप के 100 वर्ष पूर्ण होने तथा माताजी भगवतीदेवी शर्मा की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में संपूर्ण मध्यप्रदेश में 204 रथों से मातृशक्ति अखंड दीप श्रद्धा संवर्धन उपयात्राओं का आयोजन किया जा रहा है।
गायत्री परिवार के मीडिया प्रभारी विक्रमसिंह चौधरी ने बताया, कि यात्राएं मध्यप्रदेश के 55 जिलों की 406 तहसीलों की 23436 ग्राम पंचायतों में भ्रमण करेंगी। गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्यजी का संदेश एवं अभियानों को प्रदेश के 56140 गांवों तक पहुंचने का लक्ष्य है। लक्ष्य की पूर्ति के लिए मध्यप्रदेश की टीम प्रण से लगी हुई है। इसी क्रम को पूरा करने के लिए गायत्री परिवार देवास की टीम द्वारा भी देवास की ग्राम पंचायत अजीतखेड़ी में मातृशक्ति अखंड दीप यात्रा निकाली गई, जिसमें आमजन को साधना, पर्यावरण, व्यसन मुक्ति जैसे अभियानों से रूबरू कराया और जागरूक किया गया।
रथ यात्रा का ग्राम के लोगों ने बड़े उत्साहपूर्वक एवं श्रद्धा के साथ स्वागत, पूजन व आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। आयोजन में गायत्री परिवार के उज्जैन उपजोन समन्वयक महेश आचार्य, युवा समन्वयक देवास प्रमोद निहाले, वरिष्ठ परिजन नीति श्रीवास्तव ने ग्रामीणों को मातृशक्ति अखंड दीप उप यात्रा का दिव्य संदेश दिया और देव परिवार बनने हेतु निवेदन किया।
उज्जैन उपजोन प्रभारी महेश आचार्य ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मातृशक्ति अखंड दीप यात्रा का मुख्य उद्देश्य से सबको अवगत कराया। वही युवा प्रकोष्ठ युवा समन्वयक प्रमोद निहाले और गायत्री परिवार की नीति श्रीवास्तव ने देव परिवार बनने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए, परिवार को व्यसन मुक्त रहने की अपील की और संस्कृति संस्कार से जुड़ने के लाभ बताए। आयोजन में ग्राम के गजपालसिंह सोलंकी सहित सैंकड़ों लोगों का सराहनीय सहयोग मिला। गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता ओपी श्रीवास्तव, रमेश नागर, गोपाल श्रीवास्तव, सालिगराम सकलेचा, सुरेश चौहान का विशेष योगदान रहा।
Leave a Reply