धार। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा ने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में निर्वाचन के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शांति व्यवस्था भंग करने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से मोटर गाड़ी ट्रक, टेंपो आदि वाहनों द्वारा हथियार एवं गोला बारुद लाए जाने की आशंका को समाप्त करने के उद्देश्य से ऐसे क्षेत्रों में नाकेबंदी की जाकर मोटर गाड़ी ट्रक, टेंपो एवं अन्य समस्त वाहनों की सघन जांच कराई जाने के निर्देश दिए हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के ऐसे समस्त क्षेत्रों को सील बंद करते हुए उनकी चौकसी एवं सभी प्रकार के वाहनों की सघन चेकिंग के कार्य जब तक कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 का कार्य संपन्न नहीं हो जाता है, तब तक कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधितों को प्रदान किए गए हैं।
Leave a Reply