बुरहानपुर। कलेक्टर भव्या मित्तल के निर्देशानुसार जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश डाबर ने जानकारी देते हुए बताया, कि निरीक्षण के दौरान यदि किसी तरह की कमी पाई जाती है तो उन्हें धारा 32 का नोटिस एवं नमूने लेने की कार्रवाई होगी।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने जानकारी दी कि, भरका देवी आइस्क्रीम से रबड़ी व लस्सी, गोपाल शिवा धूलकोट से दूध, राजू पिता प्रभु झांझर से दूध, अरविंद पिता देव झांझर से दूध, परिहार किराना झिरी से आटा, बसंत होटल धूलकोट से नमकीन, कृष्ण मिल्क सेंटर धूलकोट से लस्सी, गुप्ता कोल्डड्रिंक एंड होटल धूलकोट से जलेबी, नमकीन और लस्सी का नमूना लेकर लोक विश्लेषक भोपाल जांच हेतु भेजे गए।
Leave a Reply