– हर्ष उल्लास के साथ संपन्न हुई नव भारत साक्षरता परीक्षा
– प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम समाज को पूर्ण शिक्षित बनाने में महत्वपूर्ण- सहज सरकार
देवास। उल्लास नवभारत भारत साक्षरता अभियान अंतर्गत संपूर्ण भारत में नव साक्षर साथियों के वार्षिक मूल्यांकन कार्य को एक साथ संपन्न किया गया। भारत सरकार केंद्र मंत्रालय, राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशन में संपन्न हुई इस मूल्यांकन गतिविधि का आयोजन देवास जिले में एक साथ प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया।
प्रौढ़ शिक्षा समन्वयक साथियों, अक्षर साथियों, नव साक्षर चेतना केंद्र प्रभारी, केंद्र अध्यक्ष की विस्तृत टीम द्वारा जिले के सभी शहरी, ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार 17 मार्च को मूल्यांकन परीक्षा करवाई गई।
देवास ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बरखेड़ी पूर्ण साक्षर गांव बनने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्लस्टर एकेडमिक कोर्डिनेटर सहज सरकार ने कहा, कि प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम समाज को पूर्ण शिक्षित बनाने में महत्वपूर्ण है। सभी को पढ़ने, लिखने के अवसर प्रदान करना ईश्वरीय आराधना के समान है।ग्राम बरखेड़ी के सभी नव साक्षर साथियों को शुभकामनाएं प्रेषित कर आशा की गई, कि वे अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए उच्च कक्षाओं को उत्तीर्ण करने में समर्थ बने।
ग्राम बरखेड़ी के चेतना केंद्र प्रभारी रमेशचंद्र जोशी के सहयोग से सभी 20 नव साक्षर साथियों को उपहार भेंट किए गए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच वीरेन्द्रसिंह पवार, संकुल समन्वयक जितेंद्रसिंह ठाकुर, शिक्षिका अनिता टेलर, अक्षर साथी श्रीराम चौधरी, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता सहित ग्रामीणों की उपस्थिति रही। जानकारी रमेशचंद्र जोशी ने दी।
Leave a Reply