– दीपक मालवीय विचित्र का लोकसभा प्रत्याशी के रूप में भेजा प्रस्ताव
देवास। आम आदमी पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव प्रत्याशी चयन को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनीलसिंह ठाकुर के मुख्य आतिथ्य में बैठक आयोजित की गई। इसमें सर्वसम्मति से दीपक रमेशचंद्र मालवीय विचित्र का नाम लोकसभा प्रत्याशी के रूप में चयन कर प्रदेश एवं केंद्रीय कार्य समिति को प्रस्ताव भेजा गया।
श्री ठाकुर ने बताया, कि बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए देवास-शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के लिए भावी युवा बायोटेक इंजीनियर शिक्षित दीपक रमेशचंद्र मालवीय विचित्र का चयन सभी पदाधिकारी की सहमति से आम आदमी पार्टी को प्रदेश एवं राष्ट्रीय समिति को भेजा गया है।
बैठक में विशेष रूप से लोकसभा सचिव सुनीलसिंह ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष जाकिर खान, हुसैन शेख, सलमान सदर, फतेह मोहम्मद शेख, मेहरबान चौहान, सुनील चौहान, राहुल गोस्वामी, प्रहलाद राठौड़, डॉ. भंवरसिंह जागीरदार, हुकुम सिंह, डॉ. आरपी झाला एवं जिले के समस्त आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी उपस्थित थे।
लोकसभा सचिव श्री ठाकुर ने बताया, कि दीपक मालवीय पर्यवेक्षक के रूप में छत्तीसगढ़, हरियाणा में कार्य कर चुके हैं। पूर्व संगठन मंत्री, अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष देवास में विभिन्न पदों पर अपना दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं। समाज में विभिन्न पदों पर भी कार्यरत हैं।
अखिल भारतीय महासभा जिला सचिव मध्यप्रदेश पारिवारिक परिचय बलाई समाज जिला अध्यक्ष के रूप में समाज सेवा करते रहे हैं। उक्त जानकारी राकेश आजाद जिला अनुसूचित जाति अध्यक्ष ने दी।
Leave a Reply