लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी खर्च कर सकेंगे 95 लाख रुपए

Posted by

इंदौर। लोकसभा निर्वाचन के दौरान प्रत्याशी अधिकतम 95 लाख रुपए खर्च कर सकेंगे। अधिकतम सीमा के अंतर्गत खर्च की निगरानी के लिए इंदौर जिले में अनेक दलों का गठन किया गया है। इन दलों को आज प्रशिक्षण दिया गया।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम राजेंद्र नगर स्थित लता मंगेशकर सभागृह में हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक डॉ. आरके पांडे द्वारा विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। बताया गया, कि लोकसभा निर्वाचन 2024 स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने तथा व्यय लेखा संबंधी कार्यों के सुचारू सम्पादन हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह द्वारा व्यय लेखा अधिकारी, सहायक व्यय प्रेक्षक, निर्वाचन व्यय लेखा दल, एसएसटी, एफएसटी, वीएसटी, वीवीटी के दलों गठन किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में इन दलों के सदस्यों को विस्तार से उनके अधिकार, कर्तव्य एवं दायित्वों की जानकारी दी गई। लेखा संधारण के तौर तरीके बताए गये। खर्च के आकलन की प्रक्रिया भी समझाई गई। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के बारे में भी जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *