– एक किलोवॉट से बनेगी 1460 यूनिट बिजली, सिर्फ 2 साल में वसूल हो जाएंगे रुपए
– सोलर कनेक्शन में अब तक की सबसे अधिक सब्सिडी का उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा
– आवेदक https://pmsuryaghar.gov.in व PM-SURYA GHAR MUFT BIJLI YOJANA APP या फिर विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय से संपर्क कर ऑनलाइन आवेदन करें
देवास। केंद्र सरकार द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना लागू की है। इसके अंतर्गत घरेलू कनेक्शन के लिए 3 किलोवॉट तक के सोलर कनेक्शन पर अब तक की सबसे अधिक सब्सिडी 78 हजार रुपए मिलेगी। देवास जिले में बड़ी संख्या में उपभोक्ता पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन करवा रहे हैं।
घरेलू कनेक्शनों के लिए 1 किलोवॉट सोलर पर अनुमानित कुल लागत 60 हजार रुपए है, जिस पर 30 हजार रुपए सब्सिडी आवेदक उपभोक्ता के खाते में जमा होगी। 2 किलोवॉट सोलर पर कुल लागत 1 लाख 20 हजार रुपए है, जिस पर 60 हजार एवं 3 किलोवॉट के सोलर पर कुल लागत 1 लाख 80 हजार रुपए है, जिस पर कुल 78 हजार रुपए सब्सिडी मिलेगी।
इन वेबसाइट पर कर सकते हैं आवेदन-
विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षणी यंत्री ध्रुव नारायण शर्मा ने बताया, कि इच्छुक उपभोक्ता, जो सोलर कनेक्शन लगवाना चाहते हैं वे पोर्टल https://pmsuryaghar.gov.in व PM-SURYA GHAR MUFT BIJLI YOJANA APP पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या फिर विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय से संपर्क कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डॉ. शर्मा ने देवास जिले के नागरिकों से अनुरोध किया है, कि अधिक से अधिक संख्या में उपभोक्ता इस योजना का लें।
दो से साढ़े तीन साल में पैसा वसूल-
योजना में 1 किलोवॉट की क्षमता वाले सोलर पैनल से 1460 यूनिट वार्षिक बिजली उत्पादन होगा। जिसकी पेबैक अवधि 2 वर्ष है। 2 किलोवॉट सोलर पैनल से 2920 यूनिट बिजली उत्पादन होगा एवं इसकी पेबैक अवधि 2 वर्ष है। इसी प्रकार 3 किलोवॉट सोलर पैनल से 4380 यूनिट बिजली उत्पादन होगा, जिसकी पेबैक अवधि 3.5 वर्ष है।
सब्सिडी सिर्फ घरेलू उपभोक्ताओं के लिए-
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में आवेदन करने के लिए आवेदन/पंजीकरण के लिए, गैर-वापसी योग्य शुल्क 1 हजार रुपए का भुगतान नेट बैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है। आवेदक बिजली के बिल पर छपी आईवीआरएस ग्राहक आईडी दर्ज करके आवेदन कर सकता है। सब्सिडी केवल घरेलू उपभोक्ता को देने के प्रावधान है।
Leave a Reply