सीएम राइज स्‍कूल के नवीन भवन निर्माण का हुआ भूमि पूजन

Posted by

Share

– नवीन भवन निर्माण से बच्चों को शिक्षा के साथ कौशल विकास की सुविधाएं मिलेगी – विधायक श्रीमती पवार

देवास। शासन की महत्वपूर्ण महत्वाकांक्षी सीएम राइज स्कूल योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को अकादमिक के साथ अधोसंरचनात्मक सुविधाएं भी प्रदान करने के लिए नवीन विद्यालय भवन का निर्माण किया जाना है। इसी श्रृंखला में सीएम राइज स्कूल बालगढ़ में नवीन भवन निमार्ण का भूमि पूजन विधायक गायत्री राजे पवार के मुख्य आतिथ्य में हुआ।

सीएम राइज स्‍कूल का नया भवन 29 करोड़ 70 लाख में बनाया जाएगा। इसमें जी प्लस-3 पर निर्माण कार्य होगा। निर्माण अवधि 18 से 24 महीने रहेगी। इस दौरान महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, राजीव खण्डेलवाल, दीपक अकोदिया, भरत चौधरी, गणेश पटेल सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि तथा विद्यालय का स्टॉफ उपस्थित था। कार्यक्रम का संचालन प्रांजल रंजन अवस्थी ने किया।

विधायक श्रीमती पवार ने कहा कि सीएम राइज स्कूल भवन बनने के साथ ही क्षेत्र के सभी वर्ग के बच्चों को शिक्षा के साथ वे सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जो बच्‍चों के कौशल विकास तथा करियर के लिए आवश्‍यक है। उन्होंने निमार्ण कार्य की सतत मॉनिटरिंग के भी निर्देश भी दिए।

श्री खण्डेलवाल ने कहा, कि सीएम राइज विद्यालय हमारे नौनिहालों के उज्जवल भविष्‍य के लिए सौगात है, जहां सभी विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभाओं को निखारने के अवसर प्राप्त होंगे। विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने कहा, कि भवन निर्माण समिति के इंजीनियर एवं ठेकेदार शासन की योजनानुसार एवं गुणवत्ता पूर्ण कार्य करें।

विद्यालय प्राचार्य देवेन्द्र बंसल ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार विद्यालय के नवीन भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन आचार्य बंसीधर द्वारा विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *