– वर्ष 2009 से अनवरत चल रही अखंड रामायण व भंडारे की परंपरा
टोंकखुर्द (नन्नू पटेल)। समीपस्थ ग्राम कलमा में आनेंदेश्वरी माता मंदिर में भंडारा आयोजित किया गया। मंदिर में प्रतिमाह की अमावस्या पर भंडारे का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में भंडारे का आयोजन किया गया। इस माह का पूजन तथा भंडारे का आयोजन टोंककलां निवासी कमलसिंह गुर्जर, जनपद सदस्य दुर्गासिंह गुर्जर, मुकेश गुर्जर, एडवोकेट भगवानसिंह गुर्जर द्वारा किया गया।
रविवार को आयोजित भंडारे में माताजी का पूजन किया गया। इसके बाद महाआरती कर भंडारे की शुरुआत हुई, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। पं. देवेंद्र शर्मा ने माताजी की पूजा करवाई। गौरतलब है, कि मंदिर में वर्ष 2009 से भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। वर्ष 2009 से ही मंदिर में अखंड रामायण पाठ किया जा रहा है, जो चौबीस घंटे अनवरत जारी रहता है। रामायण पाठ करने वाले अपनी रामायण पढ़ने की बारी आने पर रामायण पाठ करते हैं। भंडारे का आयोजन प्रत्येक श्रद्धालु की बारी आने पर स्वयं के खर्च से किया जाता है। इसी तारतम्य में गुर्जर परिवार द्वारा इस माह अमावस्या पर भंडारा आयोजित किया गया।
Leave a Reply