अपने अस्तित्व के संकट से जूझ रही कांग्रेस-सांसद सोलंकी

Posted by

Share
  • बड़े नेताओं के भाजपा से जुड़ने पर कहा कांग्रेस पूरी तरह से देश व सनातन विरोधी

देवास। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के दिग्गज नेता सुरेश पचौरी, विशाल पटेल, गजेंद्रसिंह राजूखेड़ी, संजय शुक्ला जैसे नेताओं के भाजपा में शामिल होने पर तीव्र राजनीतिक प्रतिक्रियाएं व्यक्त की जा रही है।

इस विषय पर देवास-शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी ने चर्चा में कहा है, कि भाजपा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते-करते कांग्रेस देश का, सनातन धर्म का, भगवान श्रीराम तक का विरोध करने तक पर उतर आई। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में 2014 के बाद से बीते 10 वर्षों में सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस मुस्लिम वोट बैंक साधने के लिए तुष्टिकरण की राजनीति करते हुए कभी संसद पर हमला करने वाले आतंकवादी अफजल गुरु की फांसी रुकवाने के लिए खड़ी दिखाई देती है, तो कभी जेएनयू में भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगाने वाली टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ नजर आती है। कश्मीर में बुरहान वानी जैसे आतंकी, अलगाववादी पत्थरबाजों के समर्थन में खड़ी हुई। महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी

वीर सावरकर के विरुद्ध अभद्र भाषा का उपयोग करने लगी। विदेशों में भारत की संप्रभुता, अखंडता एवं लोकतंत्र का मखौल उड़ाया। कांग्रेस नेतृत्व के इस देश विरोधी रवैये से राष्ट्रीय विचार से जुड़े कांग्रेस के बड़े नेता एवं जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं में छटपटाहट की स्थिति है, भगदड़ मची हुई है। आज कांग्रेस के पास न तो देशहित एवं विकास की नीति है और न ही नीयत है। वंशवाद, परिवारवाद, तुष्टिकरण की राजनीति से ग्रस्त कांग्रेस अपने अस्तित्व के संकट से जूझ रही है। जबकि प्रधानमंत्री मोदीजी के नेतृत्व में देश चौतरफा विकास कर रहा है। दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ रहा है।

सांसद श्री सोलंकी ने कहा, कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण ठुकराकर कांग्रेस ने अपने ताबूत में अंतिम कील ठोक दी है। उसके नेतृत्व ने पूरी तरह से सिद्ध कर दिया है, कि कांग्रेस देश ही नहीं सनातन धर्म विरोधी है। श्री सोलंकी ने कहा, कि यही कारण रहा कि देश एवं सनातन से नफरत की दुकानदारी चलाने वाले राहुल गांधी जब यात्रा लेकर शाजापुर आए तो स्थानीय कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने ही उससे पल्ला झाड़ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *