Mp news मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी ने 7 मेगावॉट सोलर एनर्जी प्लांट के माध्यम से नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में किया प्रवेश

Posted by

Share

– ऊर्जा मंत्री तोमर करेंगे 9 मार्च को रातागुड़रिया सोलर प्लांट का उद्घाटन

भोपाल। मध्‍यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील के रातागुड़रिया के 7 मेगावॉट सोलर प्लांट का वर्चुअल उद्घाटन ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर 9 मार्च को सुबह 11 बजे करेंगे। इस सोलर प्लांट के क्रियाशील होने के बाद मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी ताप एवं जल विद्युत उत्पादन के साथ सौर ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में प्रवेश करेगी।

जनवरी 2023 में जल संसाधन विभाग ने 7 मेगावॉट भूमि आधारित सौर ऊर्जा संयंत्र को ऊर्जा विभाग को हस्‍तान्‍तरित करने की पेशकश की गई। 8 सितंबर 2023 को जनरेटिंग कंपनी द्वारा एमओयू हस्‍ताक्षर उपरांत 2 दिसंबर 2023 को सफलतापूर्वक टेस्‍ट सिनक्रोनाइजेशन कर सौर विद्युत उत्‍पादन किया गया। एक से 7 मार्च 2024 तक लगभग 2,06,400 यूनिट सौर ऊर्जा का उत्‍पादन किया जा चुका है, जो कि अनवरत जारी है। संयंत्र से करीब एक करोड़ यूनिट ऊर्जा का वार्षिक उत्‍पादन होना संभावित है।

मेसर्स ABB/FIMAR इंजीनियर की उपस्थिति में 29 फरवरी 2024 से परफॉरमेंस गारंटी टेस्‍ट आरंभ किया गया। 3 मार्च 2024 को खराब मौसम में 6.05 मेगावॉट सौर ऊर्जा क्षमता सफलतापूर्वक हासिल की गई। इस सोलर प्लांट की अनुमानित लागत लगभग 43.2 करोड़ रुपए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *