,

वार्डवार गठित टीम करेगी मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित- आयुक्त श्री चौहान

Posted by

90 प्रतिशत से अधिक मतदान हो, शहरवासी मतदान अवश्य करें- एसडीएम श्री सोनी

देवास। पालिक निगम देवास सीमा के संपूर्ण क्षेत्र में 13 जुलाई को होने वाले होने वाले महापौर एवं पार्षदों के चुनाव के लिए शहर में अधिक से अधिक मतदान हो, इसके लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रमौली शुक्ला के निर्देशन में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदान से संबंधित स्लोगन, जागरूकता रैलियां, देवास के सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों व सभी धर्म गुरुओं के माध्यम से मतदान की अपील भी करवाई जा रही है। मतदान दिवस पर जिला एवं निगम प्रशासन की टीम मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदान के लिए प्रेरित करेंगी। जिन वार्डों में मतदान का प्रतिशत कम हो रहा हो, उस पर पूर्ण फोकस करते हुए वार्डवासियों को मतदान के लिए घर-घर टीम जाकर प्रेरित करेगी, जिसकी मानिटरिंग एसडीएम प्रदीप सोनी, तहसीलदार पूनम तोमर स्वयं करेंगे। इस संबंध में मल्हार स्मृति आडिटोरियम में आयोजित बैठक में सभी बीएलओ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं निगम के स्वच्छता निरीक्षकों एवं वार्ड दरोगाओं को जिम्मेदारी सौंपी गई।

बैठक में नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान ने कहा कि हमें मतदान का प्रतिशत बढ़ाना है इस हेतु वार्ड में टीम द्वारा मतदाताओं को जागरूक करना है। वार्ड में सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी साथ में लिया जा सकता है। इसमें राजनैतिक दल के सदस्य शामिल नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखें। सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करें। आपके पास पिछले चुनावों के मतदान प्रतिशत की जानकारी होना जरूरी है कि किस वार्ड में कम मतदान हुआ है, वहां विशेष रूप से लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। एसडीएम प्रदीप सोनी ने कहा कि यह लोकतंत्र का महापर्व है और महापर्व तभी पूर्ण होता है, जब शहर के सभी लोग मतदान करें। बारिश को देखते हुए चुनौती जरूर है, लेकिन आप सभी मतदान करने के लिए अवश्य जाएं। हमें निगम के चुनाव में 90 प्रतिशत से अधिक मतदान करवाना है। मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि देवास की जनता आगे रहकर मतदान करेगी। प्रशासन की ओर से सारी व्यवस्थाएं की गई हैं। मतदाताओं को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। बैठक में तहसीलदार पूनम तोमर, निगम उपायुक्त वित्त पुनीत शुक्ला, उपायुक्त लोकेंद्रसिंह सोलंकी, तनुजा मालवीय, निगम स्वास्थ्य विभाग के स्वच्छता निरीक्षक, दरोगा, बीएलओ के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *