प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रदेश की स्व-सहायता समूह की बहनों से किया संवाद

Posted by

Share

– मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में 80 लाख से अधिक किसानों के खाते में 1816 करोड़ रुपए

– प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 25 लाख से अधिक किसानों के खाते में बीमा राशि के 755 करोड़ रुपए अंतरित 

देवास। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रदेश की स्व-सहायता समूह की बहनों से संवाद किया। देवास में जिला स्‍तरीय कार्यक्रम नगर निगम में आयोजित हुआ। जिले की स्‍व सहायता समूह की महिलाओं ने कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को देखा और प्रधानमंत्री श्री मोदी के संबोधन को सुना।

जिले के सभी विकासखंडों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला स्‍तरीय कार्यक्रम में देवास नगर निगम की महिला पार्षद, उपायुक्‍त नगर निगम देवबाला पिपलोनिया, डीपीएम शीला शुक्‍ला, एनयूएलएम विशाल जगताप, सहायक यंत्री नगर निगम इंदु भारती सहित अन्‍य अधिकारी एवं स्‍व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थीं।

राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम भिंड जिले में आयोजित हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के किसान भाइयों को करोड़ों रुपए की सौगात दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में प्रदेश के 80 लाख से अधिक किसानों के खाते में 1816 करोड़ रुपए और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ- 2023 में प्रदेश के 25 लाख से अधिक किसानों के खाते में बीमा राशि के 755 करोड़ रुपए अंतरित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *