वित्तीय साक्षरता के साथ बताई धोखाधड़ी से बचने की राह

Posted by

– प्रिय सखी महिला संघ ने जगह-जगह लगाए 45 शिविर, किया जागरूक
सोनकच्छ। प्रिय सखी महिला संघ ने भारतीय रिजर्व बैंक के सहयोग से वित्तीय साक्षरता मनीवाइज केंद्रों के माध्यम से वित्तीय समावेश की जानकारी देने एवं साइबर धोखाधड़ी से बचाने के लिए देवास सहित अन्य जिलों में अभियान चलाया। इस अवसर पर 45 शिविर लगाकर हजारों लोगों को उपयोगी जानकारी दी गई।

प्रिय सखी महिला संघ की सचिव आरती कुशवाह ने बताया, कि 23 विकासखंडों में गतिविधियां चलाकर ग्रामीणों, विद्यार्थियों, युवाओं को बचत, शासकीय योजनाओं के लाभ के तौर तरीके, साइबर धोखाधड़ी से बचाव के लिए सावधानियां, डिजिटल बैंकिंग, कंपाउंडिंग आदि के फायदे बताए गए। भारतीय रिजर्व बैंक के आदेश के तहत 45 शिविरों में संबंधित विकासखंड, जिले के अग्रणी जिला प्रबंधक, वित्तीय साक्षरता सलाहकार, बैंकों के मैनेजर, प्रिय सखी महिला संघ के प्रतिनिधियों ने भागीदारी कर उपयोगी जानकारी दी। प्रश्नोत्तरी के माध्यम से भी बैंक, वित्तीय साक्षरता, धोखे से बचने इत्यादि संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान किया। देवास, इंदौर जिले के साथ ही उज्जैन, आगर, धार, बड़वानी, खंडवा, शाजापुर जिले में भी बहुउपयोगी शिविरों का संचालन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *