भक्ति, ज्ञान, वैराग्य को बढ़ाने वाली है श्रीमद भागवत कथा- पं. अर्जुन गौतम

Posted by

Share
  • शक्तिमाता मंदिर में मंगल कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

टोंकखुर्द (विजेंद्रसिंह ठाकुर)। शक्तिमाता मंदिर प्रांगण में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ श्रीराम मंदिर प्रांगण फ्रीगंज से कलश यात्रा के साथ हुआ। बड़ी संख्या में मातृशक्ति कलश को सिर पर रखकर यात्रा में शामिल हुई। कलश यात्रा में नगर परिषद टोंकखुर्द के अध्यक्ष महेंद्रसिंह चावड़ा बिचोट साहब, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव एवं समाजसेवी संजयसिंह सांखला सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित थे।

कलश यात्रा के शक्ति माता मंदिर पहुंचने पर श्रीमद् भागवत महापुराण की आरती की गई। कथा शुभारंभ के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष श्री चावड़ा ने कहा हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हम श्रीमद् भागवत महापुराण का श्रवण करने के लिए शक्तिमाता मंदिर में उपस्थित है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में कथा में सम्मिलित रहने का आग्रह किया है। कथा के प्रारंभ दिवस में कथा व्यास पं. अर्जुन गौतम ने श्रीमद् भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत की कथा के वक्ता व्यास जी हैं, लेखक गणेश जी हैं। यह कथा भक्ति, ज्ञान, वैराग्य को बढ़ाने वाली है। कथा प्रतिदिन दोपहर 12 से 3 बजे तक होगी।

विश्राम आरती के पूर्व सोनकच्छ के विधायक डाॅ. राजेश सोनकर ने व्यासपीठ का पूजन किया एवं उपस्थित श्रद्धालुओं से श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने का अनुरोध किया। अर्जुनसिंह सेकली, राहुल जसोना व शक्ति महिला मंडल की मातृशक्ति ने श्रीमद् भागवत महापुराण की आरती की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *