देवास। नेहरू युवा केंद्र व महारानी पुष्पमाला राजे शासकीय कन्या महाविद्यालय द्वारा खेल और युवा कल्याण विभाग के सहयोग से विकासखंड स्तरीय बालिका कबड्डी, बैडमिंटन एवं टेबिल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय कन्या महाविद्यालय में किया गया।
कबड्डी के निर्णायक खेल प्रशिक्षक सलीम खान, ग्रामीण युवा समन्वयक युनूस खान टेबिल टेनिस व बैडमिंटन प्रतियोगिता के निर्णायक राजेश बराना रहे। कबड्डी में विजेता कप्तान सोनाली, उपविजेता कप्तान शिवानी यादव, बैडमिंटन डबल्स विजेता निशा पटेल, परिधि प्रजापत उपविजेता शीतल बागवान, तनु जायसवाल, बैडमिंटन सिंगल विजेता प्रणीता मिश्रा व उपविजेता निशि पटेल, टेबल टेनिस विजेता अविका तिवारी व उपविजेता शिवानी सरोनिया रही। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यकम में स्पोर्टस आफिसर प्रमोद परिहार एवं प्रो. वर्षा जायसवाल ने खेल के बारे में विस्तार से बताया और कहा, कि खेल के माध्यम से युवाओं ने ऊंचाइयों को छुआ है और उसमें अपना करियर बनाया है। कार्यकम प्राचार्य डाॅ. भारतसिंह गोयल के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यकम का संचालन अनिल जैन ने किया। सलीम खान ने छात्राओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।
Leave a Reply