-विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने व्यवस्था को लेकर दी हिदायत
देवास। शहर के मुख्य बस स्टैंड पर सफाई नहीं होने की शिकायत प्राप्त होने तथा आगामी गर्मी के मौसम को देखते यहां की व्यवस्थाओं को लेकर विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने निगम अधिकारियों के साथ बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया।
श्री अग्रवाल ने बस स्टैंड पर दिन व रात में होने वाली सफाई को लेकर हिदायत दी। उन्होंने कहा सफाई में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाएं। यहां पानी की समुचित व्यवस्था के निर्देश निगम अधिकारियों को दिए। श्री अग्रवाल ने कहा, कि शिवरात्रि महापर्व पर शहर एवं बाहर से आने वाले लोगों को यहां स्वच्छ वातावरण के साथ-साथ पेयजल निरंतर उपलब्ध होता रहे, इस ओर ध्यान दिया जाए।
इस अवसर पर निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नितिन आहूजा, निगम स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र सिसौदिया, निगम स्वास्थ्य निरीक्षक हेमंत उबनारे, ओमप्रकाश पथरोड आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply