Bhagwat katha शक्तिमाता मंदिर प्रांगण में श्रीमद भागवत कथा 1 मार्च से

Posted by

टोंकखुर्द (विजेंद्रसिंह ठाकुर)। नगर के शक्ति माता मंदिर प्रांगण में 1 से 7 मार्च तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन मालव माटी के युवा संत पं. अर्जुन गौतम के मुखारविंद से होगा।

कथा शुभारंभ के पूर्व श्रीराम मंदिर प्रांगण फ्रीगंज से 1 मार्च को सुबह 11 बजे मंगल कलश यात्रा निकलेगी। कलश यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई कथा स्थल शक्ति माता मंदिर प्रांगण पहुंचेगी, जहां मंगल आरती के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ होगा।

जानकारी देते हुए संजयसिंह सांखला ने बताया, कि 7 दिनों तक होने वाली श्रीमद् भागवत कथा में उत्सव के साथ ही श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, गोवर्धन पूजा, छप्पन भोग, श्रीकृष्ण रुक्मणी विवाह महोत्सव का आयोजन भी होगा। श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पधारने का अनुरोध किया जा रहा है। यह आयोजन टोंकखुर्द क्षेत्र के समस्त श्रद्धालुओं द्वारा किया जा रहा है। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *