जिला स्काउट संघ ने मनाई बेडेन पावेल व लेडी पावेल की जयंती

Posted by

Share

– पावेल की जयंती को विचार दिवस के रूप में मनाया

देवास। भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश जिला संघ के जिला सचिव हेमेंद्र निगम ने बताया, कि जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला कमिश्नर स्काउट एचएल खुशाल के निर्देशानुसार शासकीय नूतन उमावि में लॉर्ड बेडेन पावेल व लेडी पावेल का जन्मदिन हमारी दुनिया, समृद्ध भविष्य, पर्यावरण और वैश्चिक गरीबी के विषय पर चर्चा/ चिंतन करते हुए मनाया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला मुख्य आयुक्त विष्णु वर्मा थे। कार्यक्रम अध्यक्षता जिला स्काउट संघ के अध्यक्ष मनोज जोशी ने की। विशेष अतिथि मनोज उपाध्याय विकासखंड कमिश्नर,अश्विन घोरपडे जिला सह सचिव, पुष्पा भारती, संगीता वाटसन जिला संघ उपाध्यक्ष व भारती जोशी ब्लाॅक संघ अध्यक्ष बागली थे। सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती, लार्ड वेडेन पावेल व लेडी पावेल के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत स्काउट एवं गाइड की परंपरा अनुसार शीतल सूर्यवंशी, मोनिका शर्मा, मुकेश गोस्वामी, अनिल चौहान, मनोज सोलंकी, विष्णु सुनानिया, राजेश यादव ने स्कार्फ व वागल पहनाकर किया। तत्पश्चात कोमल चौधरी डीओसी गाइड के नेतृत्व में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। मनोज पटेल डीओसी स्काउट ने प्रतिज्ञा दिलाई।

शिवचरण अंगोरिया के नेतृत्व में विश्व शांति का संदेश देते हुए रैली निकाली गई, जो मां चामुंडा की टेकरी पर पहुंची, जहां वंदना वर्मा व किरण चौहान के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया। अमिता घोरपड़े व अनिता विल्सन के नेतृत्व में प्राकृतिक वातावरण में टिफिन पार्टी की गई। रिंकू सोलंकी, ज्योति बुटानी व योगेश तिवारी ने कविता पाठ किया। कार्यक्रम की सराहना एचएल खुशाल जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला कमिश्नर स्काउट, राजश्री काले जिला कमिश्नर गाइड, शिवनंदन प्रजापति सहा. जिला कमिश्नर स्काउट, एनके जोशी, संजय शर्मा जिला संघ उपाध्यक्ष, अजय सोलंकी विकासखण्ड कमिश्नर स्काउट देवास, ओपी दुबे सहा. परियोजना समन्वयक, हरिओम तिवारी मुख्य लेखापाल ने की। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र मंडलोई ने किया व आभार देवकरण सोलंकी ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *