विदिशा। परिवहन आयुक्त द्वारा प्रदेश में वाहनों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाए जाने हेतु जारी आदेश तथा उच्च न्यायालय खंडपीठ जबलपुर द्वारा वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाए जाने हेतु जारी निर्देशों के पालन में शनिवार को जिला परिवहन अधिकारी गिरिजेश वर्मा ने शमशाबाद एवं सिरोंज में वाहनों की जांच कर कार्रवाई की है।
जिला परिवहन अधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि उक्त कार्रवाई के दौरान 69 वाहन नियम विरुद्ध चलते पाए जाने पर उनके विरुद्ध चलानी कार्रवाई कर 60 वाहनों से शमन शुल्क 43 हजार वसूल किया गया है तथा शेष 9 वाहन प्रकरण निराकरण की प्रत्याशा में जब्त कर पुलिस थाना शमशाबाद एवं सिरोंज में सुरक्षार्थ रखे गए हैं। इसके अलावा एक यात्री बस जांच में अनफिट पाए जाने पर उसकी फिटनेस निरस्त करने की कार्रवाई की गई है।
इस कार्रवाई के दौरान विशेष रूप से वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगी ना होने, वाहनों में वैध प्रपत्र ना होने तथा वाहन में अनुग्येय सीमा के बाहर माल भरे होने के संबंध में कार्रवाई की गई है।
Leave a Reply