एमडी ने देखी दूरस्थ गांवों की बिजली व्यवस्था 

Posted by

– कार्यों की गुणवत्ता एवं उपभोक्ता सेवा पर दिया बल

इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक (एमडी) अमित तोमर बुधवार को खंडवा जिले के दौरे पर रहे।

श्री तोमर ने ओंकारेश्वर पहुंचकर तीर्थ नगरी की बिजली वितरण व्यवस्था की जानकारी ली। इसके बाद खंडवा प्रथम बिजली संभाग के तहत दूरस्थ अटूटखास वितरण केंद्र क्षेत्र का दौरा किया। यहां श्री तोमर ने भगवानपुरा गांव एवं बड़नगर गांव का दौरा किया। इन क्षेत्रों में रिवेम्प्ड डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के तहत फीडर एवं अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने के नए कार्यों का निरीक्षण किया। इन कार्यों से लाभान्वित होने वाले कृषकों एवं उपभोक्ताओं से भी चर्चा की। श्री तोमर को किसानों ने बताया कि सिंचाई कार्य के लिए रोज 10 घंटे सही वोल्टेज के साथ बिजली मिल रही है। हम पर्याप्त फसल ले पा रहे हैं। श्री तोमर ने बिजली संबंधी कार्यों की गुणवत्ता एवं उपभोक्ता सेवाओं पर ज्यादा गंभीरता से कार्य करने की बात कहीं। उन्होंने लाइन लॉस घटाने एवं राजस्व में वृद्धि की बात भी कही। प्रबंध निदेशक श्री तोमर को खंडवा के अधीक्षण यंत्री एसके जैन ने जिले की एवं कार्यपालन यंत्री हिमांशु चौहान ने संबंधित क्षेत्र की बिजली संबंधी जानकारी प्रस्तुत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *