– बिजली कंपनी के एमडी श्री तोमर ने अधिकारियों को दिए निर्देश
इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) अमित तोमर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कंपनी क्षेत्र के सभी 15 जिलों में रिवेम्प्ड डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के कार्य समय पर किए जाए। इंदौर शहर में इस योजना के तहत पहला ग्रिड बिलावली क्षेत्र में इसी माह अंत तक ऊर्जीकृत करने के सघन प्रयास जारी हैं।
श्री तोमर सोमवार को मुख्यालय स्थित सभागार में अधिकारियों की मीटिंग में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, कि गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति एवं समय पर राजस्व संग्रहण प्राथमिकता है, इसे नजरअंदाज नहीं किया जाए। श्री तोमर ने ट्रांसफार्मर का फेल रेट घटाने, विभागीय कार्यों में समय पालन, उपभोक्ता सेवा समय पर उपलब्ध कराने आदि विषयों पर भी बात की। इस दौरान मुख्य महाप्रबंधक रिंकेशकुमार वैश्य, निदेशक पुनीत दुबे, कार्यपालक निदेशक गजरा मेहता व अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
Leave a Reply