देवास। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में अध्ययन कर रहे कक्षा एक से तीसरी तक के विद्यार्थियों हेतु निपुण भारत कार्यक्रम का संचालन देवास जिले में हो रहा है।
देवास जनपद शिक्षा केंद्र अंतर्गत संचालित जन शिक्षा केंद्र शासकीय नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 1 के सभी 27 प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में एफएलएन मेला आयोजित किया गया। जनशिक्षक वर्षासिंह नेगी ने बताया, कि मेले का निरीक्षण राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल से अधिकृत प्रथम फाउंडेशन सेंट्रल टीम सदस्य कताल अहमद, जनशिक्षक सहज सरकार, वर्षा सिंह नेगी, प्रौढ़ शिक्षा समन्वयक जितेंद्रसिंह ठाकुर द्वारा किया गया।
शासकीय प्राथमिक विद्यालय भाटिया स्टैंड में बच्चों, शिक्षकों, पालकों द्वारा आयोजित मेले के अवलोकन के दौरान जनशिक्षक श्री सरकार ने कहा, कि छात्र जीवन में शिक्षक का रोल अनमोल है। मेला बच्चों के शैक्षिक आंकलन सहित शिक्षकों के कार्य प्रदर्शन का अच्छा माध्यम है। प्रथम फाउंडेशन सेंट्रल टीम सदस्य कताल अहमद ने मेले में बच्चों की शैक्षिक गतिविधियों का सूक्ष्मता से अध्ययन कर विद्यालय में संचालित गतिविधियों की प्रशंसा की।
शासकीय माध्यमिक विद्यालय राजोदा में बच्चों द्वारा निर्मित मिट्टी के खिलौने, कक्षा पहली दूसरी के छात्र-छात्राओं द्वारा बनी रंगोली, शैक्षिक गतिविधियों की जांच में पाया, कि बच्चे अपने मन के विचार प्रकट करने में समर्थ बन रहे हैं। माध्यमिक विद्यालय सिंधी स्कूल क्रमांक 4 देवास में शिक्षिका दुर्गा जोशी, परवीन शेख, बिंदु तिवारी, फराह अंजली कुरैशी, रेखा सोनी, सुशीला पाल आदि के कार्यों की प्रशंसा की गई। सिंधी स्कूल क्रमांक 4 के बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। देवास बीआरसी किशोर वर्मा, कताल अहमद का स्वागत प्रधान पाठक हेमंत कानूनगो ने किया।
Leave a Reply