शासकीय मावि महाकाल कॉलोनी में फूड फेस्टिवल में व्यंजनों का उठाया लुत्फ
देवास। शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी में शनिवार को फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया।
प्रधान अध्यापक महेश सोनी ने बताया, कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एनीटाइम मेंटर एवं आराध्या टाउनशिप एडमिनिस्ट्रेटर गुरनीत भाटिया थीं। अर्चना वर्मा ने फूड फेस्टिवल में भाग ले रहे बच्चों का अतिथियों से परिचय करवाया। इसमें विद्यार्थियों ने बहुत ही उत्साहपूर्वक भाग लिया।
बच्चों ने अपने परिवार के सदस्यों के सहयोग से जलेबी, कचोरी, लस्सी, गुलाब जामुन, पोहे, भेल, कॉफी, ब्रेड पकौड़े, समोसे, पोपकोर्न सहित विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाएं। बनाए गए व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए। सभी ने बच्चों द्वारा बनाए गए स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया और बच्चों की सराहना की।
सभी बच्चों के माता-पिता एवं निजी स्कूल के बच्चे और शिक्षक इस आयोजन में शामिल हुए। बच्चों ने इस फूड फेस्टिवल के माध्यम से यह संदेश दिया, कि अन्न का हर कण बहुत कीमती है, अतः हमें भोजन के प्रत्येक कण का उपयोग करना चाहिए। थाली में भोजन को झूठा नहीं छोड़ना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन बाल कैबिनेट के सदस्यों ने किया।
Leave a Reply