अनुशासन, सेवा और समर्पण से करें शिक्षण कार्य- डीपीसी

Posted by

देवास। अनुशासन, सेवा और समर्पण से सभी शिक्षक अपना कार्य करें। कक्षा का माहौल बच्चों के अनुकूल रखें। यह बात डीपीसी प्रदीप जैन ने बीआरसी कार्यालय में आयोजित माध्यमिक शाला के शिक्षकों के प्रशिक्षण समारोह के समापन अवसर पर कही।

बीआरसी किशोर वर्मा ने बताया, कि बीआरसी कार्यालय में 29 जनवरी से 2 फरवरी तक प्रशिक्षण का द्वितीय सत्र आयोजित किया गया। इसमें 135 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इन शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर विजयकुमार सोलंकी, मनीष शर्मा, मुकेश श्रीवास्तव, मोनिका जैन, शकुंतला मालवीय, मंजू पांडे ने दिया। इस अवसर पर गिरीश चौरे, सारिका किंकर, सुजीत हलधर का विशेष सहयोग रहा।

श्री वर्मा ने बताया, कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रमुख बिंदुओं से सभी शिक्षकों को अवगत कराया गया और उनसे कहा गया, कि वे लगन और मेहनत से राष्ट्रीय शिक्षा नीति को अपने विद्यालय में लागू करें, जिससे विद्यार्थी लाभान्वित हो सके। प्रशिक्षण में शिक्षकों को बताया गया कि वे विद्यालय एवं कक्षा को इस प्रकार से संचालित करें, जिससे विद्यार्थी अधिक से अधिक रुचि लें एवं उन्हें पाठ्यसामग्री सरल रूप से उपलब्ध हो सकें। सभी शिक्षकों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन प्रधान अध्यापक महेश सोनी ने किया। आभार सारिका किंकर ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *