– जिले के 3 केंद्रों पर परीक्षा होगी, कक्षा 9वीं के 863 एवं कक्षा 11वीं के 67 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
देवास। जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 9वीं, कक्षा 11वीं सत्र 2023- 24 के लिए चयन परीक्षा 10 फरवरी को जिले के 3 केंद्रों पर आयोजित होगी, जिसमें कक्षा 9 के 863 परीक्षार्थी, कक्षा 11 के 67 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय चंद्रकेशर बांध जिला देवास ने बताया, कि प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी हो चुके हैं। अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से किसी भी ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश पत्र पर अंकित नियमों का पालन प्रत्येक परीक्षार्थी को गंभीरतापूर्वक व अनिवार्यतः करना है। अन्य संबंधित जानकारी वेबसाइट www.navodaya.gov.in से या जवाहर नवोदय विद्यालय चंद्रकेशर बांध, जिला देवास मध्यप्रदेश कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
परीक्षा के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्र-
प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय चंद्रकेशर बांध जिला देवास ने बताया कि परीक्षा केंद्र जवाहर नवोदय विद्यालय सीके डेम देवास पर कक्षा 9वीं के 192 एवं कक्षा 11वीं के 67 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसी प्रकार शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल कांटाफोड़ के केंद्र पर 456 एवं शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल सतवास के परीक्षा केंद्र पर 215 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
जवाहर नवोदय विद्यालय चंद्रकेशर की कक्षा 9वीं एवं 11वीं के लिए चयन परीक्षा 10 फरवरी को
Posted by
–
Leave a Reply