कबीर दिनोदय मासिक पत्रिका का हुआ विमोचन

Posted by

Share
  • सामाजिक जागृति एवं शिक्षा के प्रति सजग करना पत्रिका का मुख्य उद्देश्य

देवास। सदगुरु कबीर साहेब के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने, समाज में जागरूकता, सामाजिक चेतना लाने व समाज में संगठन एवं शिक्षा के प्रति सजग करने के लिए सदगुरु कबीर दिनोदय मासिक पत्रिका का प्रकाशन कर विमोचन किया गया।

पूर्व न्यायाधीश यशवंत सिंह परमार के मुख्य आतिथ्य एवं अनुसूचित जाति परिषद के जिला अध्यक्ष आत्माराम परिहार की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ। विशेष अतिथि प्रो. भागीरथ मालवीय, डॉ. पवन चिलोरिया, महंत नानूराम साहेब, रतन दास साहेब, मनोहर साहेब थे। इस अवसर पर नंदकिशोर पोरवाल, डॉ. बलराम परमार हंसमुख, बनेसिंह बौद्ध, एफबी मानेकर, कैलाशसिंह राजपूत, मेहरबान सिंह, तोलाराम राठौर, नारायणसिंह लुवानिया, तेजकुमार चौहान जादूगर, जनपद प्रतिनिधि पर्वत लाल ने पत्रिका टीम को सहयोग करने एवं सदस्य बनने पर अपने-अपने विचार रखे।

कार्यक्रम में सुरेशचंद्र जेठवा, दुलीचंद देवड़ा, आत्माराम मालवीय, बाबूलाल मालवीय लाइनमैन, रघुनाथ मालवीय, शंकरलाल मालवीय, नारूलाल लुवानिया, ओमप्रकाश लुवानिया, सुनील लुवानिया, बद्रीलाल सरपंच, जगदीश पवार, भगवान लाल, प्रकाश चौहान, रंजीत मालवीय, मेहरबान मोठिया, महेंद्र, चेतन चौहान, सचिन, राहुल चौहान, रामप्रसाद सिंह परिहार, मेहरबानसिंह परमार, रुपेश सोलंकी, भारतसिंह मालवीय, ओंकारसिंह मालवीय, नगजीराम सूर्यवंशी, कांतिलाल सोलंकी, जयरामसिंह मालवीय, जगदीश जिंदल, आत्माराम अमलावतिया, हेमराज मोठिया, जगदीश पंवार, अंतरलाल गवलिया, दयाराम मालवीय ने पत्रिका का उद्देश्य तथा आवश्यकता पर विचार रखे। हीरालाल यादव ने अतिथियों का स्वागत कर सभी से सदस्यता सहयोग हेतु निवेदन किया। संचालन राधाकिशन मालवीय कबीर महासंगठन ने किया। आभार गोवर्धनलाल गहलोत ने माना। यह जानकारी दयाराम मालवीय ने दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *