– दैनिक समीक्षा कर समय पर कार्य पूर्णता के दिए निर्देश
– 10 बैंक सोलर के लिए आसान ब्याज पर लोन भी देंगे
– 3 किलो वाट तक 40 प्रतिशत एवं 10 किलो वाट तक 20 प्रतिशत सब्सिडी
इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) अमित तोमर ने इंदौर सोलर सिटी को लेकर पोलोग्राउंड मुख्यालय में सोमवार शाम मिटिंग ली।
श्री तोमर ने कहा कि जोन, डिविजन व सर्कल स्तर पर दैनिक समीक्षा की जाए। हमें दो माह में 25 हजार लोगों को इससे जोड़ना है, सौर ऊर्जा से जोड़ने के लिए प्रत्येक रहवासी संघ तक संबंधित जोन की टीम को संपर्क करना होगा, बड़ी कालोनी में बिजली अधिकारी स्वयं पहुंचे एवं सूर्योदय योजना के प्रति जागरूक करे एवं अधिक से अधिक लोगों को रूफ टॉप सोलर नेट मीटर योजना से जोड़े। इससे जहां सोलर सिटी का काम आसान होगा, वहीं पर्यावरण, पेड़ों को लेकर भी भलाई कार्य सफलतापूर्वक हो सकेगा। श्री तोमर ने मुख्यालय एवं सिटी सर्कल के अधिकारियों को सोलर सिटी के संबंध में इंदौर स्मार्ट सिटी की टीम से भी दैनिक संवाद रखने के निर्देश दिए। श्री तोमर ने कहा कि उपभोक्ता, रूफ टॉप संयंत्र लगाने वाले वेंडर यानि विक्रेता और बिजली कंपनी टीम तीनों के बीच तालमेल बहुत जरूरी हैं। लगभग 10 बैंक सोलर के लिए आसान ब्याज पर लोन भी देंगे, साथ ही सरकार 3 किलो वाट तक 40 प्रतिशत एवं 10 किलो वाट तक 20 प्रतिशत सब्सिडी देगी।
श्री तोमर ने सिटी में सोलर संयंत्र, आवेदन आदि को लेकर आज तक की अपडेट भी ली। मिटिंग में निदेशक तकनीकी सचिन तालेवार, मुख्य अभियंता एसआर बमनके, अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा, कार्यपालन यंत्री सर्वश्री विनय प्रताप सिंह, राम लखन धाकड़, योगेश आठनेरे, श्रीकांत बारस्कर, डीके तिवारी, अभिषेक रंजन, सीए ठकार, जितेंद्र भारती आदि ने विचार रखे।
Leave a Reply